नीमच।जिले के जावद थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम गुठलई चौराहै पर बीते कल मंगलवार को कनेरा से निम्बाहेड़ा चलने वाली शक्तावत बस की टक्कर से 55 वर्षीय बुजुर्ग महिला मांगी बाई पति केरीलाल भील निवासी केनपुरिया हाल मुकाम गाँव चरलिया की मौत हो गई थी।उक्त महिला बस द्वारा अठाना गई थी और अठाना से गुठलई चौराहा पर बस से उतरते ही यह हादसा घटित हो गया।जिसके बाद गांव के चौकीदार ने एम्बुलेंस को सूचना दी।घटना की सूचना पर तुरंत एम्बुलेन्स मौके पर पहुंची और महिला को चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।जिसके शव को जिला अस्पताल के चिर ग्रह के रखा गया था।जहा बुधवार सुबह पुलिस द्वरा उक्त मृतिका महिला का शव परीक्षण कराकर शव परिजनों को सोपा गया।वही मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।