नीमच।बुधवार को यादव समाज के लोग यादव महासभा के बैनर तले एसपी कार्यालय पहुंचे जहा उन्होंने दो अलग-अलग मामलों को लेकर पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के नाम दो अलग अलग ज्ञापन एएसपी नवल सिंह सिसोदिया को सौंपते हुए निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है।यादव समाज द्वारा दिए गए एक ज्ञापन में स्कीम नंबर 7 स्थित दो पक्षों के विवाद का मामला शामिल था।जिसमे उन्होंने स्कीम नंबर 7 निवासी रमेश पिता रतनलाल कर्णिक व परिजनों के साथ अनिल,अभिषेक, सूरज,सौरभ एवं अन्य लोगों द्वारा घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप लगाते हुए कैंट थाने पर शिकायत दर्ज करने पर अपराध पंजीकृत किया जाना बताया, तथा अन्य आरोपी अजय वारसी, विकास चौधरी,भगत वारसी, राहुल, कृष्णा एवं धर्मेंद्र जो मौके से फरार हो गए थे पर राजीनामा कर शिकायत वापस लेने के दबाव बनाने का आरोप लगाया गया है और उक्त मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।वही दूसरा मामला ग्वालटोली का है जहां ग्वाला समाज के राजा पिता मुकेश ग्वाला की आत्महत्या के मामले में शिकायतकर्ता के आरोप है कि उनके घर पर पथराव किया जा रहा है और उन्हें परेशान व प्रताड़ित किया जा रहा है।दोनों ही मामलों में यादव समाज जनों ने ज्ञापन सौंपते हुए निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की गई है।