नीमच।शहर के कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले स्कीम नंबर 36 और बोहरा कॉलोनी में इन दोनों चोरी की वारदात बढ़ती जा रही है यहां चड्डी बनियान गैंग के लोग सुने मकान को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं एक माह में 3 चोरियां यहां हो चुकी है परंतु अब तक पुलिस चोरियों की घटना का खुलासा नही कर पाई है जिसको लेकर क्षेत्रवासी परेशान है और अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे है। क्षेत्र वासियों ने उपरोक्त क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने के साथ ही पुलिस गस्त बढ़ाने मांग की है। यहां की निवासी महिला शिला बुल्ला सहित अन्य महिलाओं ने बताया कि वह लोग स्कीम नंबर 36 के निवासी है यहां चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है विगत एक माह में तीन चोरियां अलग-अलग घरों में हो चुकी है चड्डी बनियान गैंग के लोग देर रात हाथों में हथियार लेकर क्षेत्र में घूमते हैं और सुने मकानों को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं जिनके सीसीटीवी फुटेज भी हम लोगों ने देखे हैं क्षेत्रवासियों ने बताया कि चोरी की घटना को बोहरा कॉलोनी में भी चड्डी बनियान गैंग के लोगों ने ही अंजाम दिया था परंतु अब तक पुलिस द्वारा चोरों को नहीं पकड़ा गया है क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर कोई इंतजाम नहीं है क्षेत्र वासियों ने उपरोक्त चोरियों की घटना को लेकर अपने आप को असुरक्षित महसूस करते हुए इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।