logo

दशहरा पर्व पर परंपरा का निर्वाह करते हुए पुलिस लाइन में किया गया शस्त्र पूजन, कलेक्टर, एसपी प्रशासनिक अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

नीमच। बुराई पर अच्छाई तथा असत्य पर सत्य की विजय के पर्व विजयादशमी पर पुलिस विभाग में भी शस्त्र पूजन करने की परंपरा रही है। इसी परंपरा के अनुसार पुलिस अधीक्षक अंकित जयसवाल द्वारा पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में पूरे विधि विधान एवं नियमों के अनुसार शस्त्रों एवं पुलिस के वाहनों का पूजन किया गया। साथ ही जिले की खुशहाली एवं उन्नति के लिए हवन का आयोजन भी किया गया।शस्त्र पूजन एवं हवन कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत पुलिस अधीक्षक व कलेक्टर द्वारा उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारियों के साथ समस्त जिले वासियों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दी गई। पुलिस लाइन नीमच में आयोजित दशहरा पूजन कार्यक्रम में सांसद सुधीर गुप्ता,जीप अद्यक्ष सज्जन सिंह चौहान,नपा अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया,सीएसपी अभिषेख रंजन एसडीओपी,डीएसपी महिला अपराध शाखा सहित थाना प्रभारी, सुबेदार अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।पुलिस द्वारा जिला मुख्यालय के साथ साथ दशहरे पर शस्त्र पूजन का पारंपरिक कार्यक्रम जिले के सभी थाना एवं चौकियों में भी किया गया। जिसमें जिले के सभी थाना एवं चौकियों पर थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियों द्वारा अपने स्टाफ के साथ पुलिस के शस्त्रों एवं वाहनों का पूजन करते हुए विश्व शांति,समृद्धि,राष्ट्रीय एकता के लिए प्रार्थना करते हुवे जिलेवासियों के लिए शांति,सौहार्द एवं संपन्नता की कामना की गई ।

Top