नीमच।शहर के बंगला नंबर 59 में नगर पालिका द्वारा सोमवार को कार्यवाही करते हुवे अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया है।यहां अज्ञात व्यक्ति द्वारा नपा स्वामित्व कि भूमि पर बाउंड्रीवाल व शौचालय का निर्माण कर मकान किराए से दिया गया था जिसकी शिकायत वही की निवासी सिमा अग्रवाल द्वारा नपा कार्यालय,181 ओर कलेक्टर कार्यालय में कई गई थी।जिसके बाद उक्त शिकायत का निवारण करते हुए नपा सीएमओ महिंद्रा वशिष्ठ के निर्देश पर नगर पालिका का अमला मौके पर पहुंचा और जेसीबी की सहायता से नगर पालिका स्वामित्व की भूमि पर बने अवैध अतिक्रमण को तोड़ा गया। मिली जानकारी के अनुसार बांगला नंबर 59 कमल अग्रसेन भवन के सामने किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा नगर पालिका की भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर शौचालय और बाउंड्री वाल का निर्माण कर मकान को किराए से दिया गया था। जिसकी शिकायत वही की निवासी सीमा अग्रवाल द्वारा 181 के अतिरिक्त नगर पालिका सीएमओ और कलेक्टर कार्यालय में की गई थी इसके बाद उक्त शिकायत का निराकरण करते हुए नगर पालिका सीएमओ महिंद्रा वशिष्ठ के निर्देश पर नगर पालिका के अधिकारी टेकचंद बुनकर हेमंत कलोशिया राकेश पथ रोड सहित अन्य कर्मचारी सोमवार को दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और जेसीबी की सहायता से वहां बने अवैध अतिक्रमण शौचालय व बाउंड्री वाल को ध्वस्त किया गया।