logo

वेतन का समय पर भुगतान करने की मांग, विद्युत आउटसोर्स कर्मचारियों ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

नीमच।वेतन का समय पर भुगतान करने की मांग को लेकर सोमवार को नीमच ब्लाक के विद्युत आउटसोर्स कर्मचारी बड़ी संख्या में कलेक्टर कार्यालय एकत्रित हुए। जहां उन्होंने जमकर नारेबाजी करते हुए कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि को सौंपा जिसमें बताया गया कि जिले के  250 आउटसोर्स कर्मचारी विद्युत विभाग /कम्पनी (वितरण) में विगत कई वर्षों से कार्यरत होकर पूरी लगन व निष्ठा से अपनी सेवाएं दे रहे है।वर्तमान में आउटसोर्स श्रमिक प्रदाय हेतु मेसर्स ऑल सर्विसेस ग्लोबल प्रा. लि.मुम्बई को वर्ष 2021 से अनुबंधित किया गया है। एजेंसी द्वारा अनुबंध माह से ही हम कर्मचारियों को वेतन का भुगतान श्रम नियमों का उल्लंघन करते हुवे निरंतर विलम्बता 10 तारीख से 20 तारीख तक वेतन का भुगतान किया जा रहा है।इसी प्रकार माह सितम्बर 2024 का भुगतान 100 प्रतिशत नहीं किया जाकर 11.10.2024 को अल्प वेतन का भुगतान किया गया है।वर्तमान में अनुबंधित एजेंसी मेसर्स ऑल सर्विसेस ग्लोबल प्रा. लि. मुम्बई माह अप्रैल 2021 से अनुबंधित है जिसके द्वारा अनुबंध अवधि से ही वेतन का भुगतान विलम्बता से किया जाने लगा। वेतन का भुगतान लगातार विलम्बता से होने पर हम कर्मचारियों द्वारा कार्यपालन यंत्री नीमच संभाग को संदर्भित आवेदन के माध्यम से एवं कई बार मौखिक रूप से भी अवगत कराया गया किन्तु उसके पश्चात् भी हम कर्मचारियों को वेतन का भुगतान निरंतर विलम्बता से किया जा रहा है जिस पर विद्युत विभाग /कम्पनी (वितरण)नीमच द्वारा एजेंसी के विरुद्ध कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही है।एजेंसी द्वारा लगातार वेतन भुगतान में की जा रही गंभीर लापरवाही,अनियमितता की जानकार अधिकारियों को होने के पश्चात एवं श्रम नियमों के लगातार उल्लंघन करने के पश्चात् भी विद्युत विभाग (वितरण) नीमच द्वारा पुनः 02 वर्ष की अनुबंध अवधी बढ़ा दी गई।हम कर्मचारी पूर्ण निष्ठा एवं लगन से विद्युत विभाग / कम्पनी का कार्य सम्पादित करते आ रहे है किन्तु किये गए श्रम का समय पर भुगतान नहीं होने पर निराशा होती है। एवं हम कर्मचारियों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पडता है साथ ही मनोबल भी दुटता है।दिए गए आवेदन में मांग की गई है कि कर्मचारियों को माह सितम्बर 2024 का वेतन भुगतान शीघ्र करवाया जाए साथ ही एजेंसी की इस प्रकार की गंभीर लापरवाही.वेतन भुगतान में अनियमितता, असंतोषजनक कार्य एवं श्रम नियमों का लगातार उल्लंघन करने पर मेसर्स ऑल सर्विसेस ग्लोबल प्रा. लिमि मुम्बई का तत्काल अनुबंध निरस्त कर एजेंसी को ब्लेक लिस्टेड करने की कार्यवाही करने की जाए।

Top