नीमच। सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम सावन में मंगलवार सुबह 2 दिन से लापता 45 वर्षीय महिला का शव घर के सामने स्थित कुवे में तैरता मिला।जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुची ओर मौका पंचनामा बनाकर शव को जिला अस्पताल लाया गया जहां से पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है।जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार केसरबाई पति सुखलाल गुर्जर उम्र 45 वर्ष निवासी सावन का शव ग्राम सावन के ही मोतीलाल गुर्जर के कुएं में तैरता हुआ मिला था।पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की।बताया जा रहा है कि उक्त महिला की गुमशुदगी परिजनों द्वारा दो दिन पूर्व थाने पर दर्ज कराई थी।जिसके बाद आज उसका शव कुएं में मिला है।महिला की मृत्यु का कारण अभी अज्ञात है पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।