नीमच।कॉलोनी से अवैध कब्जा हटाने की मांग को लेकर मंगलवार को मेहनोत नगर कॉलोनी वासी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कलेक्टर के नाम एक आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि वह लोग शिकायतो पर शिकायते माह जुलाई 2024 से प्रस्तुत करते चले आ रहे है हमारी शिकायत पर संबंधित विभाग नगरपालिका नीमच तथा म०प्र०वि० मण्डल विद्युत अवैध कनेक्शन विच्छेद कब्जेधारियो का करने हेतु तथा जलकल विभाग नगर पालिका से कब्जाधारियों के अवैध नल कनेक्शन हटाने तथा उक्त कब्जेधारियो के परिवार खुले में शौच गंदगी कर कॉलोनी में स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही है हमारी शिकायतो पर बार-बार आदेश संबंधित विभाग अधिकारीगण को देने पर भी आदेश का पालन भी नहीं हो रहा है कॉलोनी के नागरिकों ने सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायते इस संबंध में कब्जे हटाने हेतु की गई है किंतु व्यावहारिक तौर से हमसे शिकायते उठवाकर निरस्त करवा दी गई है कॉलोनी में उक्त झुग्गी झोपड़ियों के कब्जेधारियो ने कई गुना रकबा कब्जे में कर बीच शहर नाला अवरूद्ध किया गया है। उसके सामने टीन शेड पक्का अलग से बना रखा है तत्काल संबंधित नगरपालिका नीमच/राजस्व अधिकारी नीमच/पुलिस विभाग नीमच के सहयोग से उक्त स्थल से कब्जा बलपूर्वक ही हटेगा वर्ना उक्त स्थल पर कब्जेधारीयो द्वारा कब्जा हटाने बमुश्किल है।ज्ञापन में मांग की गई है कि अविलंब संबंधित विभाग से उक्त लोगों का कब्जा हटाने की कार्यवाही करवाई जाए।