नीमच।बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली एकता कॉलोनी में आए दिन हो रहे विवाद के मामले को लेकर मंगलवार को कॉलोनी वासी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने वहां निवास कर रहे उदय डांसर पर हिंदू मुस्लिम दंगा करवाने के साथ ही सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने के आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है और कलेक्टर एवं एसपी के नाम एक शिकायती पत्र भी उन्होंने सोपा है कॉलोनी वासियों द्वारा सोपे गए आवेदन में बताया गया कि एकता कॉलोनी में हिंदू मुस्लिम के अतिरिक्त सर्व समाज के लोग निवास करते हैं परंतु विगत कुछ वर्षों से यहां निवास कर रहे उदय भील डांसर द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर आए दिन हिंदू मुसलमान विवाद किया जाता है और कॉलोनी की शांत फिजा को खराब किया जा रहा है मुस्लिम समाज की महिलाओं के साथ भी अभद्रता करते हुए कॉलोनी से निकलने की धमकी दी जा रही है जबकि कॉलोनी में हिंदू मुस्लिम सहित अनेक समाज निवास करते है और पूर्व में कभी भी इस प्रकार के कोई विवाद नहीं हुए हैं दिए गए ज्ञापन में कॉलोनी वासी महिलाओं ने उदय सिंह डांसर राकेश भील समरथ भील, संतोष भील सहित उनके अन्य साथियों पर उचित व वैधानिक कार्रवाई करने की मांग की है ज्ञापन देने के दौरान दुर्गाबाई पति गोपाल भट्ट,सुल्ताना पति यूसुफ कुरैशी, रामी बाई पति बाबूलाल भील, शबनम पिता शब्बीर हुसैन, श्यामाबाई पति मोहन सिंह,बसंती बाई पति जसमत सिंह मीनाबाई पति मदनलाल भील, रईसा पति अलीम खान मुन्नी बी पति गुड्डू खान सहित अन्य महिलाएं मौजूद रही।