नीमच।गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने और मध्य प्रदेश की गौशालाओं में व्याप्त समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर मंगलवार को गो एवं गौशाला उत्थान संघ के सदस्य बड़ी संख्या में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम 19 सूत्रीय मांग पत्र कलेक्टर प्रतिनिधि को सौपा। जिसमें बताया गया कि महाराष्ट्र सरकार की तर्ज पर मध्य प्रदेश सरकार भी गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिया जाए।गोसेवकों को प्रति गए 20 रु की राशि दी जा रही है जिसे बढ़ाकर 40 रु दिया जाए, गौशालाओं को भूमि आवंटित की जाए, गौशालाओं को बिजली बिल से मुक्त कर प्रत्येक गौशाला को पांच हार्स पावर का बिजली कनेक्शन निशुल्क दिया जाए, गोचर एवं शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाए, समाजसेवी संस्थाओं द्वारा संचालित गौशालाओं में मनरेगा योजना से मजदूर दिए जाएं, प्रत्येक गौशाला में गुरुकुल की शुरुआत की जाए, संजीवनी गौशालाओं में गो वंश का इलाज निशुल्क किया जाए,शासन द्वारा गो उत्पाद के लिए शासकीय खरीदी केंद्र स्थापित किए जाएं,गोचर भूमि पर भेड़ो के झुंड का प्रवेश प्रतिबंधित किया जाए, लाडली बहन योजना का लाभ लेने वाली प्रत्येक बहन को गाय पालने पर बाध्य किया जाए। जैसी मांगे शामिल की गई थी।