नीमच।जिले के सिंगोली तहसील में शासकीय भूमि पर कब्जा धारियों द्वारा किए गए कब्जे को हटाने की मांग को लेकर वही के निवासी जागरूक नागरिक दीपक कुमार पिता बलराम तिवारी ने कलेक्टर की जनसुनवाई में आवेदन सोपा है जिसमें उसने बताया कि सर्वे क 70 में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने की शिकायते अधिक आने पर तहसीलदार सिंगोली एवं उच्च न्यायालय इंदौर के आदेशानुसार दिनांक 04/02/2022 को राजस्व निरीक्षक सिंगोली ने जांच दल गठित कर शासकीय भूमि का सीमांकन किया गया।तथा उनके प्रतिवेदन में मृतक कौशल्या पति गोपललाल तिवारी सर्वे क 70 नंबर की शासकीय भूमि पर अतिक्रमण रकबा 0.453 हेक्टर बेशकीमती भूमि पर अवैध कब्जा पाया गया।वर्णित अतिक्रमण भूमि पर वर्तमान में नवीन पिता अनिल कुमार तिवारी निवासी सिंगोली ने अवैध सीसी रोड एवं पक्के मकान एवं कच्चे पत्थरों की दीवार बनाकर अवैध कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा है। एवं शासकीय भूमि खुर्द बुर्द की जा रही है।दिए गए आवेदन में मांग की गई है कि उक्त शासकीय भूमि से तत्काल अतिक्रमण हटाने एवं अवैध कॉलोनी पर वैधानिक कार्यवाही की जाए।