logo

धोखाधड़ी व कपट पूर्वक भील आदिवासी की जमीन का बनाया फर्जी विक्रय अनुबंध, नही दी राशि, जमीन का कब्जा दिलाने की मांग, पीड़ितों ने सोपा ज्ञापन

नीमच।जिले के ग्राम थडोद में भील आदिवासी की जमीन पर धोखाधड़ी व कपट पूर्वक विक्रय अनुबंध बनाकर कब्जा करने व अनुबंध के आधार पर किए गए नामांतरण को निरस्त कर भूमि वापस दिलाया जाने की मांग को लेकर भील आदिवासी पीड़ित परिवार मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचा जहां उन्होंने एक शिकायती पत्र सोपा ।जिसमें पीड़ित लक्ष्मण पिता हरिराम भील व उसके भाई ने बताया कि मुबारिक हुसैन पिता गुलाब खा मंसूरी जाति मुसलमान निवासी सिंगोली ने उसके पिता हरिराम भील निवासी ग्राम थडोद के स्वामित्व व आधिपत्य की कृषि भूमि पर विक्रय की अनुमति हेतु कलेक्टर न्यायालय के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया और 6 जून 2024 को आदेश होना भी बताया गया उक्त व्यक्ति द्वारा भूमि का विक्रय मूल्य अदा किए बिना धोखा धड़ी कर कपट पूर्वक अपने नाम का हक विक्रय पत्र के आधार पर रजिस्ट्री व नामांतरण कर लिया गया है और जबरन भूमि पर कब्जा कर लिया गया है इस मामले में उनके पिता ग्रामीण परिवेश के होकर पढ़े लिखे ना होते हुए केवल हस्ताक्षर करना जानते थे जिसका फायदा उक्त व्यक्ति द्वारा उठाया गया है जबकि जमीन की खरीदी में चेक द्वारा भुगतान होकर बैंक खाते में डाला जाता है परंतु पिता के खाते में जमीन संबंधी कोई राशि उक्त व्यक्ति द्वारा नहीं डाली गई है और बल व दबाव पूर्वक जमीन पर कब्जा कर लिया गया है दिए गए ज्ञापन में पीड़ित पक्ष ने उपरोक्त मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषि पर कार्रवाई कर भूमि का कब्जा दिलाए जाने की मांग की है।v

Top