logo

गुमटी संचालन को लेकर हुआ विवाद, महिला पर डाली उबलती हुई चाय, झुलसी महिला ने की कार्यवाही की मांग, सौंपा आवेदन

नीमच।शहर के कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले रोडवेज बस स्टैंड पर गुमटी संचालक को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ है जिसमें एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के साथ मारपीट करते हुए महिला पर उबलती हुए चाय फेंक दी गई,जिससे महिला बुरी तरह से जुलस गई और उसका उपचार भी जिला अस्पताल में चल रहा है मंगलवार को उक्त पीड़ित महिला आरोपी पर कार्रवाई की मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंची जहां उसने एक शिकायती आवेदन पत्र सोपा है जिसमें उसने बताया कि उसका नाम रेखा कुँवर पति अमर सिंह सिसोदिया निवासी यादव मंडी है और उसके पति पैर से विकलांग है हाल ही में उसके पति और उसने रोड बस स्टैंड के पास एक चाय की गुमटी चलाने के लिए किराए से ली है जिस पर विगत दिनों वह साफ सफाई कर रहे थे तभी पड़ोस में गुमटी संचालित कर रहे कपिल पिता ओमप्रकाश श्रीवास्तव द्वारा मौके पर पहुंचकर मारपीट करते हुए उक्त गुमटी हटाने की बात की गई इस दौरान थोड़ी बहुत कहा सुनी हो गई जिस पर कपिल श्रीवास्तव द्वारा पीड़ित रेखा कुँवर पर उबलती हुई चाय फेंक दी जिससे वह गंभीर झुलस गई जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है उक्त मामले की शिकायत पीड़ित पक्ष द्वारा संबंधित थाने पर की गई है परंतु पुलिस द्वारा भी उचित व्वैधानिक कार्रवाई नहीं की गई है बल्कि उल्टा विपक्षी कपिल द्वारा रिपोर्ट उठाने का दबाव बनाया जा रहा है दिए गए ज्ञापन में पीड़ित रेखा कुँवर ने कपिल श्रीवास्तव के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की मांग की है।

 

Top