नीमच।जिले के ग्राम पंचायत सुआखेड़ा में सार्वजनिक आम रास्ते पर अतिक्रमण कर एक व्यक्ति द्वारा मार्ग बाधित किया गया है मार्ग को खुलवाए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को शिवसेना युवा सेवा के पदाधिकारी ने कलेक्टर के नाम आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि ग्राम पंचायत सुआ खेड़ी के वार्ड क्रमांक 2 नई आबादी में रोड गली नंबर एक जो कि सार्वजनिक और आम रास्ता है जिस पर वहीं के निवासी लक्ष्मण पिता रुपा नायक द्वारा अवैध अतिक्रमण कर आम रास्ते को बंद कर दिया गया है जिससे उक्त मार्ग से गुजरने वाले स्कूली छात्र-छात्राओं महिलाओं व ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है बारिश के दिनों में बारिश का पानी घरों में घुस रहा है जिससे जलीय जीव घरों में प्रवेश कर रहे हैं ग्राम वासियों ने कई बार उक्त अतिक्रमण कर्ता से मौखिक रूप से निवेदन भी किया है परंतु अतिक्रमण कर्ता द्वारा रास्ता नहीं खोला गया है और विवाद किया जा रहा है अतिक्रमण कर्ता द्वारा आम मार्ग पर पत्थर डालकर मकान भी बना लिया गया है दिए गए ज्ञापन में शिवसेना युवा सेवा ने उक्त मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कर सुचारू रूप से शुरू करने की मांग की है।