logo

पुराने विवाद को लेकर दो पक्षो में मारपीट, एक गंभीर का हॉस्पिटल में चल रहा उपचार, शिकायत के बाद भी नही हुई कार्यावाही, पीड़ित परिवार ने एसपी के समक्ष लगाई गुहार

नीमच।जिले के जावद थाना की सरवानिया चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम देपाल पूरा में  विगत 13 अक्टूबर की शाम को पुराने विवाद के चलते दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है जिसमें एक पक्ष के पांच से सात लोगों ने बंजारा समाज के 38 वर्षीय युवक पर जानलेवा हमला करते हुए उसे गंभीर घायल कर दिया। इस विवाद में घायल हुए व्यक्ति का नीमच जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है वही पीड़ित परिवार ने उक्त विवाद की शिकायत संबंधित सरवानिया चौकी पर कर रखी है परंतु अब तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण आज गुरुवार को पीड़ित पक्ष एसपी कार्यालय पहुंचा था जहां उन्होंने एसपी के समक्ष आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर शिकायती पत्र सौंपा है। घायल के परिजन भाई सत्यनारायण बंजारा ने बताया कि 5 वर्ष पूर्व उनका जमीन और लाइट कनेक्शन को लेकर एक विवाद गाँव के ही बंजारा समाज के लोगों के साथ हुवा था जिसके बाद थाने पर शिकायत ओर समझौता भी हुआ परंतु 13 अक्टूबर को जब उसका भाई राजू पिता गब्बा जी बंजारा उम्र 38 वर्ष निवासी देपालपुरा सोयाबीन लेकर जा रहा था तभी शाम 5 से 6 के बीच दलसिंह पिता बिहार बंजारा,श्यामलाल पिता बिहारी बंजारा,राजू पिता बिहारी बंजारा,भीमा पिता बिहारी बंजारा,ईश्वर पिता श्यामलाल बंजारा, राहुल पिता श्यामलाल बंजारा, सहित अन्य लोगों ने राजू का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी विवाद के दौरान उन लोगों ने पत्थर लाठी और अन्य धारदार हथियारों से राजू पर हमला किया जिससे राजू के सर और शरीर पर गंभीर चोटें आई विवाद के बाद राजू को जिला चिकित्सालय भर्ती किया गया जहां अब तक उसका उपचार चल रहा है और उक्त घटना की शिकायत संबंधित सरवानिया चौकी पर भी की गई परंतु पुलिस द्वारा अब तक आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर आज एसपी के समक्ष पुनः आवेदन प्रस्तुत किया गया है।

Top