नीमच।त्योहारों के समय शहर के मुख्य टैगोर मार्ग पर यातायात बाधित न हो और सुचारू रूप से पार्किंग की व्यवस्था हो इसको लेकर पिछले कुछ दिनों से अस्थाई बाजार को टैगोर मार्ग से हटा कर दशहरा मैदान में लगाया गया है।हल्के पुलके विवाद और समझाइश के बाद अधिकतर दुकानदार टैगोर मार्ग से हट कर अपनी दुकाने दशहरा मेंदान में लगाने भी लगे है परन्तु अब भी कुछ ऐसे दुकानदार है जो अपनी जिद पर अड़े हुए है ओर दशहरा मैदान में दुकान लगाने को तैयार नही है ऐसे में आज बुधवार को एक बार फिर एसडीएम ममता खड़े के नेतृत्व में थाना प्रभारी पुष्पा चौहान के साथ पुलिस कर्मी और नगर पालिका प्रशासन के अधिकारी व उनकी टीम सड़को पर निकली और अधिकारियों की टीम ने टैगोर मार्ग पर सड़क के किनारे लगाई जा रही अस्थाई दुकानों को हटाने की कार्यवाही की है जिसे लेकर कुछ दुकानदार बहस करते भी नजर आए, लेकिन अधिकारियो के निर्देश का पालन अधीनस्थ अधिकारियों ने मोके पर करवाया है अधिकारीयो व कर्मचारीयो ने स्थाई दुकानदारों को भी यातायात बाधित न हो ऐसी व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश देते हुए दुकानों के बहार जमे समानों को भी हटवाया है।