logo

अज्ञात कारणों के चलते 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत, परिजनों ने की हत्या की आशंका जाहिर, पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा, मामला जांच में

नीमच। बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम दारू निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति की अज्ञात कारणों के चलते मौत का मामला सामने आया है जिसमें बघाना पुलिस द्वारा शुक्रवार सुबह मृतक के शव का परीक्षण कराकर शव परिजनों को सौंपा है वही मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार सत्यनारायण पिता डालूराम राठौर उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम दारू  बीती देर शाम ग्राम दारू के समीप बेसुध अवस्था में खाई में पड़ा हुआ मिला था।जिसे परिजनों द्वारा नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।इस मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है फिलहाल मृतक व्यक्ति के शव का परीक्षण बघाना पुलिस द्वारा कराकर शव परिजनों को सौंपा है वही पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ की है।

Top