logo

ट्रेन के आगे के भाग पर लगी आग

रतलाम।पश्चिम रेलवे, रतलाम मंडल आज (27.10.2024) 17.20 बजे ट्रेन न. 09347 डॉ अम्बेडकर नगर -रतलाम डेमू में रुनिजा व नौगांव के बीच 400/17 किमी पर DPC न. 16041 के आगे के भाग पर आग लगने के चलते फायर ब्रिगेड को सूचित गया है। आग पर काबू किया जा चुका है तथा इसमें किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

Top