नीमच।सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कानाखेड़ा में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने बालाजी मंदिर को निशाना बनाते हुवे यहां रखे दान पात्र को तोड़ कर उसमें रखी नकदी पर हाथ साफ करदिया, घटना की सूचना पर संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मौका निरीक्षण कर मामले में आगे की कार्रवाई शुरू की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नीमच सिटी थाना से महज 10 किलोमीटर दूर स्थित गांव कानाखेड़ा के श्री पंचमुखी बालाजी मंदिर पर बीती रात अज्ञात चोरों ने धांवा बोल दिया ।अज्ञात चोरों ने यहां के भंडार को तोड़ा और करीब 50 हजार रूपये की दान राशि पर हाथ साफ किया है। चोरी की घटना का जैसे ही ग्रामीणों को पता लगा तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।ग्रामीणों ने पुलिस से अज्ञात चोरों को गिरफ्तार करने की मांग उठाई है। वहीं पुलिस ने भी मौका स्थल का निरीक्षण कर मामला जांच में लिया है।