नीमच।विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच द्वारा लोगों को विधिक सहायता के लिए अधिक से अधिक जागरूक करने के उद्देश्य से सतत प्रयास किए जा रहे हैं इस कड़ी में विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच के द्वारा वाहनों से प्रचार प्रसार एव वॉलिंटियर्स के द्वारा विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम साथ ही साथ विधिक सहायता से जुड़े विषयों को लेकर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का सतत संचालन किया जा रहा है अमृत महोत्सव के अवसर पर विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लगातार विधिक जागरूकता के कार्यक्रम किए जा रहे हैं मंगलवार को नीमच न्यायालय में विधिक जागरूकता प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा विगत दिनों किए गए क्रियाकलापों और विषयों की जानकारी प्रदर्शनी के माध्यम से दिखाई गई इस कार्यक्रम का शुभारंभ नीमच विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला न्यायाधीश राज्यवर्धन गुप्ता ने किया इस अवसर पर विधिक सेवा प्राधिकरण के विषय से जुड़ी जानकारी को अतिरिक्त जिला न्यायाधीश संजय जैन ने दी इस दौरान जिला न्यायालय से जुड़े अधिकारी कर्मचारी न्यायाधीश गण और विधिक सेवा प्राधिकरण के लीगल वालंटियर भी उपस्थित रहे।