नीमच।जिले के जीरन थाने में बुधवार रात 10 बजे के लगभग थाना परिसर में खड़े जब्त शुदा वाहनों में अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही थाने में हड़कंप मच गया।आग की चपेट में आने से करीब तीन वाहन, स्कॉर्पियो, टाटा मैजिक, महिंद्रा जीप जल गए। सूचना मिलते ही जीरन नगर परिषद की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।मिली जानकारी के अनुसार जीरन थाना परिसर में जिस स्थान पर जब्त वाहन खड़े थे। उसके आस-पास घास, झाडिया व कचरा जमा हो रहा था। संभवना जताई जा रही है कि दीपावली पर्व पर छोड़े गए फटाखे रॉकेट जलता हुआ कचरे में आ गिरा, जिससे झाड़ियों और घास में आग लग गई जो वहां खड़े वाहनों तक जा पहुंची गई और वाहनों की सीट, टायर आदि ने आग पकड़ ली। गनीमत यह रही कि समय रहते आग की जानकारी वहां मोजूद पुलिस कर्मियों को मिल गई वरना आसपास मौजूद अन्य वाहन भी आग जद में आ जाते ओर बड़ा नुकसान हो जाता।