logo

मप्र स्थापना दिवस के जिला स्तरीय समारोह में देखने को मिली मप्र के विकास की झलक, विधायक एवं कलेक्टर द्वारा किया गया पुरस्कार वितरित

नीमच।म0प्र0 में रविवार को उत्साह और उमंग का सर्वश्रेष्ठ वातावरण निर्मित हुआ है । चहुमुँखी विकास के साथ प्रदेश निरंतर आगे बढ़ रहा है। प्रदेश की तरक्की में सभी ने अपना योगदान दिया है स्वर्णिम म0प्र0 का सपना साकार हो रहा है । यह बात नीमच क्षेत्र  के विधायक  दिलीप सिंह परिहार ने रविवार शाम को म0प्र0 स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रोटरी हॉल नीमच में आयोजित जिला स्तारीय समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुये कही । इस मौके पर कलेक्टर  हिमांशु चन्द्रा, एसपी अंकित जायसवाल, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़, जिला पंचायत सीईओ अरविंद डामोर, एसडीएम श्रीमती ममता खेड़े सहित अधिकारी/कर्मचारी, निलेश पाटीदार एवं अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य  नागरिक, शिक्षक गण एवं छात्र-छात्रायें तथा शहरवासी उपस्थित थे।कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा ने कहा कि, इस समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों  के माध्यम से म0प्र0 की समृद्धता को प्रदर्शित किया गया है । उन्होंने  कहा कि, भावी पीढ़ी  म0प्र0 को और आगे ले जाने के लिये समर्पित होकर कार्य करें,जो जिस क्षेत्र में भी कार्यरत है, वह प्रदेश की प्रग्रति में अपना योगदान देते रहें।कलेक्टर ने सभी को प्रदेश के 69 वें स्थापना दिवस पर शुभकामनायें दी।स्थापना दिवस के जिला स्तरीय समारोह की शुरुआत दीप प्रज्जवलन के साथ हुई । छात्राओं ने सरस्वती वंदना, वंदेमातरम एवं म0प्र0 गान प्रस्तुत किया । उत्कृष्ट उमावि की छात्राओं ने आयो रे शुभ दिन आयो रे ........., म0प्र0 गान सुख का दाता सब का साथी ...... की रंगारंग प्रस्तुति दी ।श्रीमती अनिता आंचलिया ने मालवी हास्य गीत हरी को भजन करों रे म्हांरा भाई ...... प्रस्तुत किया । कन्या उमावि नीमच सिटी की छात्राओं ने समूह लोक नृत्य प्रस्तुत किया । जिसे सभी ने सराहा। प्राचार्य मुकेश जैन एवं  राजेन्द्र  शर्मा ने मालवी लोकगीत गाया । सरस्वती विद्यालय नीमच की छात्राओं ने भगवान श्री रामजी के वनवास से अयोध्या आगमन के प्रसंग पर प्रस्तुति दी और बजाओं ढोल स्वागत में मेरे घर राम आयें है समूह नृत्य प्रस्तुत किया जिसका सभी ने करतल ध्वनि से स्वागत किया । शासकीय जाजू कन्या महाविद्यालय की छात्रा सुश्री पटेल ने महाभारत के दृश्य पर आधारित काव्य पाठ किया।जिला ताईक्वांडो संघ के जयप्रकाश लोधा एवं छात्र-छात्राओं के समूह ने महिला आत्म रक्षार्थ ताईक्वांडो कला का प्रदर्शन किया । सीएम राईज स्कूल की छात्राओं ने राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया । कार्यक्रम का संचालन सुश्री बीना चौधरी ने किया। अंत में जिला पंचायत सीईओ अरविंद डामोर ने आभार माना ।विधायक परिहार एवं कलेक्टर चंद्रा ने समारोह में प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों के दलों को प्रशंसा पत्र,  ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया । एसडीम जिला पंचायत सीईओ डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण आंजना संजीव साहू आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।

Top