logo

स्वच्छंद विचरण करने वाले गोवंश में फैलते जा रहे लंपी वायरस की रोकथाम की मांग, गौ सेवा समिति ने सौंपा ज्ञापन

नीमच।नगर में स्वच्छंद विचरण करने वाले गोवंश में फैलते जा रहे लंपी वायरस की रोकथाम की मांग को लेकर सोमवार को गौ सेवा समिति ने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सोपा।जिसमे बताया गया कि गौ सेवा समिति नगर में विगत 5 वर्षों से निःस्वार्थ भाव से सड़कों पर विचरण करने वाले घायल गौवंश की सेवा का कार्य कर रही है, उनके द्वारा प्रतिदिन नगर व आस-पास के क्षेत्र के कम से कम 3 से 5 गौवंशों का इलाज निजी पशु चिकित्सक के माध्यम से बगैर किसी शासकीय सहयोग के किया जा रहा है। उनके द्वारा गायों के साथ-साथ समस्त जानवरों (श्वान, बिल्ली, पक्षी) की भी सेवा निरंतर की जा रही है। विगत 15 दिनों से उनके गौ सेवा समिति केंद्र पर 7 लंपी की गायें उपचाररत हैं जिसमें 2 गौवंश की मृत्यु हो चुकी है। वर्तमान में उन्हें प्रतिदिन 2 से 4 गोवंश लंपी से ग्रसित होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं, पशु पालकों द्वारा भी अपने गोवंशों को लंपी ग्रसित होने के बावजूद सड़कों पर भटकने के लिए छोड़ दिया जा रहा है, जिससे और अधिक बीमारी फैल रही है।दिए गए ज्ञापन में मांग की गई है कि उप संचालक पशु चिकित्सा सेवा,जिला-नीमच को नगर में स्वच्छंद विचरण करने वाले गोवंश को भी लंपी वैक्सीन लगाए जाने हेतु निर्देशित किया जाए। ताकि गायों में निरंतर फैलते जा रहे लंपी वायरस की रोकथाम की जा सके साथ ही बीमार गौवंशों को छोड़ने वाले पशु पालकों के विरूद्ध पशु कुरता अधिनियम अंतर्गत कार्रवाई करने हेतु सम्बंधित को आदेशित किया जाए।

Top