नीमच।जिले में आज मंगलवार को प्रथम बार सोयाबीन उपार्जन केंद्र पर रबी सीजन की सोयाबीन खरीदी प्रारम्भ की गई है जिसमें जिले के प्रथम किसान सुरेंद्र सिंह सोलंकी चैन सिंह सोलंकी करण सिंह का सोयाबीन लेकर आने पर संस्था प्रबंधक हरिशंकर नागदा विशाल नागदा वेयर हाउस प्रभारी गणपतलाल परमार व खरीदी प्रभारी रौनक जैन किसान का फूल माला पहनाकर स्वागत किया और तोल कांटे का पूजन कर विधिवत तोल किया गया। जिले में 25 अक्टूबर से सोयाबीन खरीदी प्रारम्भ होना थी परंतु त्योहारी सीजन होने की वजह से आज मंगलवार को पहली बार किसान सोयाबीन लेकर उपार्जन केंद्र पहुचे।यह खरीदी 31 दिसम्बर तक चलेगी।उपार्जन केंद्र पर सोयाबीन का समर्थन मूल्य 4892 है जो कि मंडी भाव से 200 रुपए ज्यादा है अच्छा भाव मिलने से किसानों में हर्ष का माहौल है।