logo

सैकड़ो आवेदन देने के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई तो जनसुनवाई से उठा पीड़िता का विश्वास, कार्यवाही की मांग को लेकर कलेक्टर के दरवाजे से बिना आवेदन दिए लोटी महिला

नीमच।संपत्ति हड़पने की नीयत से झूठा शपथ पत्र संपादित कर षड्यंत्र पूर्वक मकान अपने नाम नामांतरण करवाने वाले मामले को लेकर पीड़ित महिला नर्मदा बाई पति स्वर्गीय शेर सिंह निवासी नई आबादी स्कीम नंबर 7 द्वारा विगत पांच माह से अब तक सैकड़ों आवेदन संबंधित थाना एसपी और कलेक्टर की जनसुनवाई में देने के साथ 181 पर  भी शिकायत की गई परंतु अब तक आरोपियों पर कोई कार्यवाही नहीं होने से उसका जनसुनवाई से विश्वास उठ गया।मंगल वार को पीड़ित महिला नर्मदा बाई एक बार फिर जनसुनवाई पहुची परंतु उसने आवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत न करते हुए मीडिया को अपनी व्यथा सुनाते हुए बताया कि वह उसके माता-पिता स्वर्गीय बंसीलाल पत्नी स्वर्गीय कलावती बाई के पुस्तेनी मकान नई आबादी स्कीम नंबर 7 नीमच कैंट पर लगभग विगत 25 वर्षों से निवासरत है एवं माता द्वारा लिखी गई वसीयत के आधार पर वह उक्त मकान पर काबिज है 18 जून 2024 को सूचना के अधिकार के तहत नगर पालिका से सूचना प्राप्त हुई के उसके तीन भाई चंदन सिंह पिता बंसीलाल हरि सिंह पिता बंसीलाल चौथमल पिता बंसीलाल व दो भाभियों शगुन भाई पति नंदकिशोर यादव रंजन बाई पति तेज सिंह एवं दो गवाह गजेंद्र पिता छगनलाल कर्णिक वह नंदकिशोर पिता दौलत राम सिन्हा द्वारा उक्त मकान को नगर पालिका नीमच के राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करवाने हेतु षड्यंत्र रचा गया बतौर गवाह सम्मिलित करते हुए झूठ शपथ पत्र संपादित करवाए गए साथ ही झूठी जानकारी प्रस्तुत कर नगर पालिका नीमच से उक्त भवन को जालसाजी करते हुए अपने नाम नामंत्रित करवा लिया गया और अब उपरोक्त लोगों द्वारा मुझपर मकान खाली करने हेतु दबाव बनाया जा रहा है जबकि उक्त मकान के मामले में माता द्वारा लिखा गया वसीयतनामा मेरे पास है जिसपर मेरा भी नाम दर्ज है उक्त मामले की शिकायत मेरे द्वारा अब तक कई बार संबंधित थाना एसपी कार्यालय जनसुनवाई और 181 पर की गई है परंतु अब तक आरोपियों के खिलाफ कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई है यहां तक की पुलिस द्वारा भी 181 की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं करते हुए शिकायत को भी समाप्त कर दिया गया है।जिससे वह संतुष्ठ नही है।

Top