logo

नई मंडी में गोदाम हेतु जमीन से वंचित 15 लाइसेंस धारी व्यापारियों ने की भूखंड आवंटन करने की मांग, सौंपा ज्ञापन

नीमच।नई कृषि उपज मंडी में गोदाम हेतु भूखंड आवंटन से वंचित 15 लाइसेंसधारी लहसुन व्यापारियों ने मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में एक आवेदन प्रस्तुत कर भूखंड आवंटित करने की मांग की है दिए गए ज्ञापन में व्यापारियों ने बताया कि लहसुन व्यापारियों को 30 नवंबर को नई मंडी में भेजा जा रहा है पूर्व में मंडी प्रशासन द्वारा व्यापारियों को व्यापार करने हेतु गोदाम बनाकर भूखंड उपलब्ध कराए गए थे लेकिन 15 लाइसेंस धारी व्यापारियों को अब भी भूखंड उपलब्ध नहीं हो पाया है जिससे हम व्यापारियों को नई मंडी में व्यापार करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा जिसमें नीलामी में क्रय विक्रय किए गए माल को रखने हेतु सुविधा नहीं,लागत ज्यादा होने से घटना दुर्घटना होने की आशंका रहेगी, क्रय किए गए लहसुन का वर्तमान स्थान एवं भुगतान किए जाने से किसानों को भी असुविधा होगी,वर्तमान में उपरोक्त वंचित 15 व्यापारी नीमच स्टेशन मार्ग पर मंडी के बाहर किराए के गोदाम से व्यापार कर रहे हैं परंतु नई मंडी में व्यापार शिफ्ट होने के बाद भूखंड उपलब्ध नहीं होने से कई असुविधाएं होगी व्यापारियों ने दिए गए आवेदन में मांग की है कि उपरोक्त वंचित लहसुन व्यापारियों को गोदाम हेतु भूखंड आवंटित किया जाए।

 

Top