logo

पट्टे की भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग, गाड़ी लुहार समाज ने सोपा ज्ञापन

नीमच।पटटे की भूमि पर अवैध रूप से दो गुमटिया रखकर टीन शेड लगाते हुए अतिक्रमण करने व मना करने पर जान से मारने की धमकी देने ओर शासन द्वारा स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास योजना के अर्न्तगत राशि स्वीकृत होने के बाद भी मकान नही बनाने देने के सम्बध मे मंगल वार को गाडिलुहार समाज कर पीड़ित लोग कलेक्टर कार्यालय पहुचे जहा उन्होंने अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर ज्ञापन सोपा जिसमे पीड़ित ताराचंद पिता चैना गाडी लौहार सहित अन्य ने बताया कि वह लोग गाडी लौहार समाज से होकर समाज के कमजोर वर्ग के अर्न्तगत आते है।उनको म.प्र.शासन द्वारा आवासीय पटटा दिया गया है जिस पर प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत नोडल अधिकारी प्रधानमंत्री आवास योजना नगर पालिका परिषद नीमच और मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा 2.50 अक्षरे दो लाख पचास हजार रुपये आवास हेतु स्वीकृत किये गये है परंतु आवेदक की भूमि के कुछ भाग और सामने की भूमि पर ग्वालटोली नीमच निवासी बंटी ग्वाला ने अतिक्रमण करते हुए दो गुमटिया रखते आगे टीन शेड लगा लिया है जिससे आवागमन भी बाधित हो रहा है।मौके पर अतिक्रमण होने के कारण से प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास बनाये जाने के लिये राशि भी प्रदान नहीं की जा रही है नगर पालिका का कहना है कि पहले अतिक्रमण हटेगा उसके बाद ही मकान बनाने के लिये राशि मिलेगी। जिस कारण से मै जमीन पर मकान भी नहीं बना पा रहा है। पूर्व मे भी बंटी ग्वाला के अवैध अतिक्रमण की शिकायत की थी जिस पर दिनांक 28.08.2024 को एस.डी.एम, तहसीलदार अरविन्द लुहारिया पटवारी आदि अधिकारी मौके पर दल-बल साथ पहुंचे थे उन्होंने बंटी ग्वाला का अतिक्रमण नहीं हटाया और केवल 7 दिन में अतिक्रमण हटाने की समझाईश दी लेकिन बंटी ग्वाला का अतिक्रमण नहीं हटाया।दिए गए आवेदन में मांग की गई है कि उक्त पट्टे की भूमि से अतिक्रमण हटवाया जाए ताकि वह लोग पीएम आवास का निर्माण कर सके।

Top