नीमच।जिले के रामपुरा नगर में स्थित नवीन बस स्टैंड पर मंगलवार रात को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक अजगर के बस स्टैंड पर खड़े ट्रक में फसे होने की जानकारी लोगों को मिली। इसके बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची।जहा करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक के बोनट में फंसे अगजर का रेस्क्यू किया गया। बताया जा रहा है कि अजगर पास के जंगल से चलकर बस स्टैंड की ओर जा रहा था। इसी दौरान सड़क पार करते समय लोगो के शोर मचाने से वह अजगर घबरा कर पास खड़े ट्रक के बोनट में जा घुसा। अजगर ट्रक के नीचे से घुसा और रेस्क्यू कार्य के दौरान ही वह ट्रक के बोनट तक पहुंच गया था जिसे सकुशल रेस्क्यू कर वन्य क्षेत्र में छोड़ दिया गया है। अजगर का वजन करीब 20 किलोग्राम और लंबाई 5 फीट से अधिक बताई जा रही है।