नीमच।पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना द्वारा दिशा लर्निंग सेंटर का वर्चुअल उद्घाटन शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम परिसर नीमच में पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के माध्यम से किया गया। एसपी अंकित कुमार जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश के संपूर्ण जिले पुलिस लाइन व बटालियन में पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना द्वारा दिशा लर्निंग सेंटर की शुरुआत की गई है यह बहुत ही सराहनीय पहल है इसके माध्यम से पुलिस परिवार के बच्चों को पढ़ने के लिए सुविधा मिलेगी इस केंद्र पर बच्चों के लिए मूलभूत सुविधाओं के अतिरिक्त फ्री वाई-फाई प्रोजेक्ट लाइब्रेरी और कंपटीशन एग्जाम की तैयारी हेतु व्यवस्था है की गई है और इन सभी का श्रेय पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना जी को जाता है।