नीमच।नगर के विभिन्न क्षेत्रों के खानपान सामग्री सहित फूटकर व्यापारियों के व्यापारी शनिवार को विधायक दिलीप सिंह परिहार से मील ओर अपनी समस्या रखी।दुकान दारों का कहना था कि पुलिस द्वारा बीती रात 11 बजे अंबेडकर मार्ग स्थित अग्रवाल आइसक्रीम के दुकान संचालक मनोज अग्रवाल को दुकान बंद कराने की बात को लेकर थाने ले जाकर 2 घंटे बिठा दिया गया।दुकानदारों ने विधायक दिलीप सिंह परिहार को बताया कि पुलिस द्वरा दुकानदारों पर साढ़े दस, ग्यारह बजे से ही दुकान बंद करने के लिए दबाव बनाती है।हमारी ग्राहकी रात को नौ, साढ़े नौ बजे करीब शुरू होती है। यदि दुकान 11 बजे बंद भी करना शुरू करें तो समान समेटने में समय लगता है। ऐसे में दुकानदारों के साथ पुलिस द्वारा असम्मान जनक भाषा का प्रयोग किया जाता है। जिससे हमारे आत्म सम्मान पर ठेस पहुंचती है। जल्द दुकान बंद करने से व्यापार प्रभावित होता है।दुकानदारों ने कहा कि हमें दुकान बंद करने का पौने बारह बजे तक का समय दिया जाए। ताकि निर्धारित समय पर दुकान बंद करने में सुविधा हो सके। पुलिस तब दुकान बंद करने का कहती है, जब ग्राहक परिवार के साथ बैठे होते हैं।विधायक दिलीप सिंह परिहार ने दुकानदारों की बात सुनने के बाद सहयोग करने का आश्वासन देते हुए कहा कि आपसी तालमेल बिठाकर दुकान रात में पौने बारह बजे तक बंद करने का प्रयास किया जाएगा।