logo

जिला स्तरीय सीएम हेल्पलाइन शिकायत निराकरण शिविर का हुआ आयोजन, एसपी ने सुनी समस्याए, किया निवारण

नीमच।पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया द्वारा सीएम हेल्पलाइन के माध्यम व अन्य माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए, पीड़ित पक्ष को समय पर न्याय दिलाने की दृष्टि से सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों के निराकरण हेतु दिनांक 09.11.2024 शनिवार के दोपहर 12:00 बजे से पुलिस कन्ट्रोल रूम नीमच पर जिला स्तरीय शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया।उक्त शिविर में सम्पूर्ण जिला के शिकायतकर्ता / आवेदक जिन्होंने सीएम हेल्पलाईन के माध्यम से शिकायत दर्ज करवाई है। एवं समस्त अनावेदक पक्ष पुलिस नियंत्रण कक्ष पर उपस्थित हुए थे जहां पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में उनके द्वारा की गई शिकायत पर विधि अनुसार कार्यवाही कर उनका निराकरण किया गया।इस शिकायत निवारण शिविर में जिले की समस्त पुलिस इकाईयों के पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।शिकायत निवारण शिविर में एसपी अंकित जयसवाल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन ने शिकायतकर्ताओं की शिकायत सुनी और अधिक से अधिक शिकायतों का निराकरण भी किया, साथ ही संबंधित थाना अधिकारियों को शिकायतकर्ता की शिकायत सुन निराकरण कर संतुष्ट करने के निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार नीमच जिले में 50 दिन पुरानी लगभग 60 शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर और अन्य 40 शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर शिकायतकर्ताओ व आवेदकों द्वारा की गई है जिनमें से अधिकतर शिकायतों का निराकरण शनिवार को हुए जिला स्तरीय शिकायत निवारण शिविर में किया गया।

Top