logo

शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर पटवारी निलंबित, सरपंच सचिव पर भी गिर सकती है गाज

नीमच।शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में जिला प्रशासन द्वारा जिले में पदस्थ एक पटवारी पर कार्यवाही करते हुए उसे निलंबित किया है। निलंबन काल में उक्त पटवारी का मुख्यालय नीमच ही रहेगा।अनुविभागीय अधिकारी द्वारा जारी आदेश में बताया गया कि 11 नवंबर 2024 को प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर मध्य प्रदेश शासन की महति स्वामित्व में ग्राम हरवार के पटवारी गोविन्द सिंह परिहार द्वारा हरवार की स्वामित्व योजना के अंतर्गत ग्राउंड दुथिंग कार्य के दौरान तैयार किए गये नक्शों की शिट में अनियमितताओं को दर्शाया गया है जिसके चलते तहसील कार्यालय में पदस्थ पटवारी गोविन्द सिंह परिहार मौजा पटवारी हरवार को शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।इस कार्यवाही के बाद ग्राम हरवार के मौजा पटवारी का प्रभार पटवारी मनोहर पाटीदार को सौंपा गया है।बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत हरवार में सरपंच,सचिव और उक्त पटवारी द्वारा मिली भगत से ही शासकीय जमीन पर पट्टे काटने संबंधित बड़ा घोटाला भी किया गया है। फिलहाल जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देश पर मोजा पटवारी को निलंबित किया गया है।आने वाले दिनों में सरपंच और सचिव पर भी बड़ी कार्यवाही होने की संभावना जताई जा रही।

Top