logo

मंदिर की भूमि से बंजारा समाज का कब्जा हटाने की मांग,पुजारी ने सोपा ज्ञापन, 3 दिन में कार्यवाही नही होने की दशा में भूख हड़ताल की दी चेतावनी

नीमच।जिले के ग्राम सावन में स्थित श्री बकली बावड़ी महादेव मंदिर की भूमि पर गांव के ही बंजारा समाज के लोगो द्वारा बलपूर्वक  कब्जा कर लिया गया है जिसे हटाने की मांग को लेकर मंदिर के पुजारी प्रेमनाथ पिता बालक नाथ योगी मंगलवार को एक बार फिर कलेक्टर की जन सुनवाई में पहुंचे जहां उन्होंने मंदिर की उक्त भूमि से बंजारा समाज के लोगों का कब्जा हटाने की मांग को लेकर ज्ञापन सोपा है ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम सावन में श्री बाकली बावड़ी महादेव मंदिर की भूमि पर गाँव के ही बंसीलाल बंजारा हरलाल बंजारा गोपाल बंजारा मदनलाल उर्फ बच्चा बंजारा तथा महिलाओं द्वारा जबरन बलपूर्वक कब्जा किया गया है उक्त मामले में पूर्व में भी कई शिकायत संबंधित विभाग और थाने पर की गई है परंतु अब तक कोई भी उचित कार्रवाई नहीं होने के कारण उपरोक्त लोगों के हौसले बुलंद है दिए गए आवेदन में पुजारी प्रेमनाथ द्वारा मांग की गई है कि उपरोक्त आरोपियों के कब्जे से मंदिर की भूमि को मुक्त कराया जाकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए अन्यथा तीन दिवस के बाद कार्रवाई नहीं होने की दशा में वह आठ दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठेंगा।

Top