logo

अव्यवस्थाओं को लेकर नई कृषि उपज मंडी में हुआ हंगामा, किसानों ने मेन गेट बंद कर किया प्रदर्शन

नीमच।प्रदेश की बड़ी मंडियों में शुमार नीमच की नई कृषि उपज मंडी अव्यवस्थाओं को लेकर एक बार फिर मंगलवार को किसानों में आक्रोश देखने को मिला है।किसानों ने प्याज मंडी के मैन गेट पर को बंद कर प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। जिसकी सुचना मिलते ही मंडी प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे ओर समझाइए देकर मामला शांत किया।बताया जा रहा है कि प्याज मंडी में आने वाले किसानों को रोजाना अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ता है।नई मंडी में किसानों के लिए नाही रूकने की व्यवस्था है और ना ही पीने के पानी की। इसके अलावा तुलाई का पैसा व व्यापारियों द्वरा मनमानी कर बीच या अन्य जगह से नीलामी शुरू करने जैसी कई समस्याए किसानो ने बताई साथ ही किसानों ने यहां उपज का सही भाव नहीं मिलने पर भी अपनी उन्होंने अपनी नाराजगी जताई है।ऐसे में मंगलवार को किसानों में एकाएक आक्रोश पनपा और उन्होंने प्याज मंडी के मैन गेट को बंद कर दिया और यहां बड़ी संख्या में किसान नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।जिसकी सूचना मिलते ही मंडी इंस्पेक्टर और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे है, और किसानों को समझाइश देकर मामला शांत किया। मंडी इंस्पेक्टर समीर दास ने बताया कि यहां की अव्यवस्थाओं को लेकर किसानों में नाराज थे बीते कल के किसानों के प्याज की नीलामी आज की जा रही थी इसी बीच दूसरे किसान भी मंडी में प्रवेश कर गए थे इसलिए मंडी कर्मचारियों द्वारा गेट बंद किया गया था जिसको लेकर किसानों ने विरोध किया था जिन्हें समझे देकर यहां की व्यवस्थाएं सुधारने का आश्वासन दिया गया है जिसके बाद मंडी पुनः शुरू की गई है।

Top