logo

एनडीपीएस एक्ट के फरार आरोपी उप सरपंच शांतिलाल को पद से हटाने की मांग, जागरूक ग्रामीण ने सौंपा आवेदन

नीमच।जिले की ग्राम पंचायत कनावटी के उपसरपंच एनडीपीएस एक्ट के फरार आरोपी शांतिलाल को पद से  हटाने एवं उसके विरूद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही करने की मांग को लेकर गांव के ही निवासी लोकेन्द्रसिंह गाडे पिता स्व. भूपेन्द्र सिंह गाडे ने मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में एक शिकायती आवेदन प्रस्तुत किया जिसमें बताया गया कि ग्राम पंचायत कनावटी जिला नीमच का उपसरपंच शांतिलाल देपन पिता रामनारायण जो कि कनावटी का ही निवासी है वह केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के एनडीपीएस एक्ट के अपराध क्रमांक 46/2023/सी.बी.एन/नीमच में न्यायालय द्वारा फरार घोषित है शांतिलाल ग्राम कनावटी का ही निवासी है एवं फरारी के दौरान वह गांव में ही रह रहा है और आए दिन लोगों को डराता धमकाता है कि वह बहुत रसूखदार आदमी है एवं कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता है । उसके ऊपर एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज होने के बावजूद वह खुला घूम रहा है एवं ग्राम पंचायत में उपसरपंच के पद पर भी बना हुआ है जबकि शासकीय रिकॉर्ड में वह न्यायालय से फरार घोषित है । ग्राम पंचायत कनावटी के सरपंच एवं सचिव भी उसका सहयोग करते हैं एवं उसे गिरफ्तार नहीं होने देते हैं आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति ग्राम पंचायत कनावटी में एक महत्वपूर्ण पद पर बैठा है एवं वह पंचायत की बैठकों में अपराध दर्ज होने के बाद से भाग नहीं ले रहा हैं । पुलिस को इस संबंध में जानकारी होने के बावजूद भी वह इसे गिरफ्तार नहीं कर रही है एवं इस कारण उसके हौसले बुलंद हैं और वह खुलेआम घूम लोगों को डरा धमका रहा है ।वह लम्बे समय से ग्राम पंचायत कि बैठकों में भी भाग नहीं ले रहा है बावजूद इसके उसे पद से हटाया नहीं जा रहा है ।दिनांक 31.10.2024 को
शांतिलाल बलाई अजाक थाने पर आया था और इसकी शिकायत जानकारी लोगों ने पुलिस को दी थी फिर भी पुलिस ने उसके खिलाफ किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की और न ही पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया।दिए गए आवेदन में मांग की गई है कि शांतिलाल देपन को गिरफ्तार किया जाकर उसे तत्काल प्रभाव से पद से हटाया जाए।

Top