नीमच।जिले के ग्राम जाट निवासी विवाहिता महिला बीती 21 अक्टूम्बर से लापता है और उसका अब तक कोई पता नही चल पाया है महिला के पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर लड़ाई झगड़ा मारपीट व दहेज प्रताड़ना के आरोप लगाते हुए पति पर हत्या की आशंका जाहिर कर कार्यवाही की मांग की है जिसको लेकर बुधवार को पीड़ित मायका पक्ष मेहबुब शाह पिता सत्तार शाह मुसलमान निवासी गंगाजरिया खलियान जीरन परिवार सहित एसपी कार्यालय पहुचे जहा उन्होंने एसपी के नाम एक आवेदन सोपा जिसमे बताया कि उसकी पुत्री रूकसाना बी का विवाह सलीम पिता अजीज काजी जाति फकीर मुसलमान निवासी बस स्टेण्ड के पास जाट जिला नीमच के साथ लगभग 15 साल पूर्व हुआ था और उसके दो लडके समीर आयु 14 वर्ष एवं कालु आयु 7 वर्ष है।उसकी लडकी ससुराल मे निवास कर रही थी लेकिन उसको उसके ससुराल वाले व उसका पति सलीम, ससुर अजीज काजी,सास खाजनबी, जेठ इसराईल,सभी डरा धमकाकर रखते थे और आये दिन उसके साथ लड़ाई झगड़ा करना मारपीट करना व बच्चो को पुत्री के पास नहीं आने देते थे।बात बात पर ताने देते थे कि तेरे बाप ने हमे कुछ नही दिया है 15 साल से पाल रहे है अब और नहीं पाल सकते पिता से रुपये लेकर आओ,लेकिन वह मन मारकर घर नही बिगडे इस कारण बच्चो के खातिर ससुराल में रह रही थी। पुत्री रूकसाना दिनांक 21.10.2024 से ग्राम जाट से कही चली गई ऐसी सूचना उसके पति सलीम ने दी थी और उन्होंने मेरी पुत्री के कही चले जाने की गुमशुदगी रतनगढ़ थाने पर भी दर्ज कराई है लेकिन हमे अंदेशा है कि हमारी पुत्री के साथ उपरोक्त लोग मारपीट कर उसको प्रताड़ित करते थे और इन्ही लोगो ने उसको मारकर उसकी हत्या कर कही कुए बावडी मे डाल दी होगी,इस कारण इन लोगों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर व मामले की जांच करवाई जाकर मेरी पुत्री की तलाश कराई जावे।हमारी पुत्री के द्वारा 2 वर्ष पूर्व भी मारपीट करने की रिपोर्ट महिला थाने पर की थी जिसमें सलीम व उसके परिवारजन राजीनामा कर पुत्री को ससुराल लेकर गये थे और आश्वासन दिया था कि आइंदा से ऐसी गलती नही करेंगे।दिए गए आवेदन में पीड़ित पक्ष ने विवाहिता महिला को बरामद कर आरोपियो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।