logo

हंगामादार रहा नगर पालिका का विशेष सम्मेलन, 19 मेज़ 16 प्रस्ताव पास

नीमच।नगर पालिका द्वारा आज गुरुवार को नगर पालिका परिषद का विशेष सम्मेलन बंगला नंबर 60 में आयोजित किया गया इस सम्मेलन में 19 प्रस्ताव रखे गए जिसमें से अधिकतर प्रस्ताव बहुमत और सहमति से पास किए गए वहीं शहर विकास को लेकर भाजपा के पार्षद नगर पालिका अध्यक्ष को घेरते दिखाई दिए। नीमच नगर पालिका का विशेष सम्मेलन गुरुवार को बंगला नंबर 60 में प्रातः 11:30 बजे प्रारंभ हुआ जो करीब 3 घंटे से अधिक चला इस दौरान शहर विकास को लेकर पार्षदों ने जमकर हंगामा किया शहर में पास स्टेडियम और सिटी रोड का डामरीकरण सहित सांवरिया मंदिर के पास बनने वाले प्रोजेक्ट को लेकर भी पार्षदों ने परिषद सम्मेलन में अपनी बात रखी। नगर पालिका द्वारा गुरुवार को 19 प्रस्ताव रखे गए जिसमें नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा स्वयं व परिजनों के उपचार पर किए गए व्यय की स्वीकृति,प्रतिवर्ती कार्यालय कार्य हेतु पूर्व कार्यरत 20 संविदा कंप्यूटर ऑपरेटर को आगामी 11 माह की अवधि के लिए कार्य पर रखे जाने संबंधी स्वीकृति, लोक निर्माण शाखा में कार्यरत 9 अस्थाई कर्मचारी को 89 दिवस के लिए कार्य पर रखे जाने किस विकृति, नगर पालिका नीमच सीमा क्षेत्र के अंतर्गत छावनी क्षेत्र भूमि विस्थापन नियम 2017 के अंतर्गत प्रकरणों में विस्थापन का अनुमोदन नगर पालिका परिषद के विभिन्न योजनाओं में आवंटित भूखंडों के पट्टनमा की अवधि समाप्त होने से मध्य प्रदेश नगर पालिका अचल संपत्ति का अंतरण नियम 2016 के अनुसार ,नवीनीकरण,नगर पालिका नीमच की योजना क्रमांक 36 ए स्थित आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग भूखंड आवंटन की स्वीकृति,धारा 150 और 151 के अंतर्गत नामांतरण संविदा के आधार पर कर्मशाला शाखा में 12 ड्राइवर व हेल्पर आगामी 11 माह की अवधि हेतु कार्य पर रखे जाने की स्वीकृति, संविदा के आधार पर बाग बगीचा शाखा में एक कर्मचारी तथा 38 संविदा कर्मचारी आगामी 89 दिवस की अवधि के लिए कार्य पर रखे जाने कि स्वीकृति संविदा के आधार पर जलप्रदाय शाखा में दो दैनिक श्रमिक आगामी 89 दिवस की अवधि के लिए रखे जाने कि स्वीकृति,संविदा के आधार पर तरण पुष्कर शाखा में 5 दैनिक श्रमिक आगामी 89 दिवस की अवधि के लिए रखे जाने की स्वीकृति, संविदा के आधार पर तरण पुष्कर शाखा में दो ब्रश मेन व एक चौकीदार दैनिक श्रमिक आगामी 11 माह की अवधि के लिए कार्य पर रखे जाने की स्वीकृति मध्य प्रदेश शासन के आदेश अनुसार कार्यरत तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को चतुर्थ समय मान वेतनमान भुगतान के स्वीकृति, श्री श्याम तोरण द्वार निर्माण की अनुमति और बघाना में स्टार साइकिल रोड हनुमान नगर के सामने वाले मार्ग का नाम स्वर्गीय रामनारायण अहीर के नाम से नामांकन करने की स्वीकृति के प्रस्ताव पास किए गए हैं वहीं जैन दिवाकर अहिंसा सर्किल एवं जैन दिवाकर द्वारा निर्माण की अनुमति प्रदान करने, 40 चौराहे के समीप शौचालय एवं स्मारक निर्माण, ब्रह्माकुमारी आश्रम के सामने चौराहा विकसित करने व श्वान की नसबंदी कार्य हेतु न्यूनतम दर पर वित्तीय स्वीकृति के मुद्दे आगामी किए गए।

Top