logo

बाल दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों को किया यातायात नियमों के प्रति जागरूक

नीमच।14 नवम्बर को पूरा भारत बाल दिवस के रूप में मनाता है, इसी तारतम्य में यातायात पुलिस द्वारा यातायात के नियमों के प्रति बच्चों को जागरूक किया गया।पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी यातायात सुश्री उर्मिला चौहान, सूबेदार धर्मेंद्र सिंह गौर, प्रधान आरक्षक महेश व महिला आरक्षक सुनीता द्वारा निजी स्कूल के बच्चों को यातायात के नियमों के संबंध में जानकारी दी गई,थाना प्रभारी यातायात द्वारा बताया गया कि  पुलिस अधीक्षक की मंशा अनुरूप यातायात के नियमों के प्रति लोगों को अधिक से अधिक जागरूक किया जा रहा है, यातायात नियमों की अनभिज्ञता के कारण कई लोग हादसों का शिकार होते हैं एवं बिना सीट बेल्ट, बिना हेलमेट लगाए वाहनों को चलाते हुए पाए जाते हैं ऐसे में आम जनता का नियमों के प्रति जागरूक होना आवश्यक है। एसपी के निर्देशन में बाल दिवस के अवसर पर निजी स्कूल के बच्चों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक रहने हेलमेट पहनकर वाहन चलाने, साइबर फ्रॉड एवं गुड टच बेड टच के बारे में विस्तार से बताया गया । इस दौरान स्कूल के डायरेक्टर शैलेंद्र पोरवाल श्रीमती इंदु पोरवाल प्रिंसिपल एवं समस्त स्कूल का स्टाफ भी मौजूद रहा ।साथ ही स्कूली बच्चों द्वारा नगर पालिका के सामने रोड से गुजरने वाले दो पहिया वाहन चालकों को जो हेलमेट लगाकर निकले उन्हें फूल देकर धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं जो बिना हेलमेट वाहन चलाते पाए गए उन्हें फूल देकर हेलमेट पहनने की समझाइए दी गई साथ ही चार पहिया वाहन चालक जो बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चला रहे थे उन्हें बच्चों द्वारा फूल भेंट कर सीट बेल्ट लगाने का आग्रह किया गया एवं जिन लोगों द्वारा सीट बेल्ट लगाकर वाहन चालन किया जा रहा था उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया गया व फूल देकर उनका सम्मान किया गया ।

Top