नीमच।बघाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम धनेरिया कला में 30 वर्षीय महिला का शव शुक्रवार को गाँव में स्थित पानी की खेर में तैरता मिला है जिसे म्रत अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया है जहा महिला के शव का परीक्षण कराकर शव परिजनों को सौंपा गया।बघाना थाने पर पदस्थ एस आई एस एस चुंडावत ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक महिला का नाम चंद्रकला पति प्रभु लाल रावत मीणा उम्र 30 वर्ष निवासी धनेरिया कला है जो अपने पिता अंबालाल रावत के पास रह रही थी और परिवार जनों का कहना है कि महिला मंदबुद्धि होकर घर पर थी।हमेशा की तरह उक्त महिला आज भी शौच के लिए निकली थी दोपहर में पप्पूलाल गायरी धनेरिया कला निवासी के कुएं पर बनी हुई पानी की खैर में महिला का शव दिखाई दिया।महिला का शव दिखने पर तुरंत परिवारजन सहित ग्रामीण मौके पर पहुंचे और महिला को जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।इसके बाद बघाना पुलिस में मृतक महिला के शव का परीक्षण कराकर शव परिजनों को सौंपा है वही मामले में मर्ग कायम कर आगे की जांच प्रारंभ की है।