नीमच।शहर के चोपड़ा बालाजी मंदिर पायलट बाबा आश्रम पंचमुखी सिद्ध गणेश मंदिर के सामने बने शौचालय को हटाए जाने की मांग को लेकर सोमवार को शिवसेना युवा सोना के पदाधिकारी ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि को सौपा है जिसमें बताया गया कि चोपड़ा बालाजी मंदिर पायलट बाबा आश्रम पंचमुखी सिद्ध गणेश मंदिर के सामने अवैध रूप से शौचालय बनाया गया है और उक्त शौचालय हिंदू सनातन धर्म की भावनाओं को आहत कर रहा है शौचालय के पास मंदिर में भोलेनाथ शिवलिंग रूप में विराजित है और अन्य देवगण माताजी भेरू जी का भी स्थान यहां बना हुआ है सुबह की आरती व शाम की आरती भी यहां समय पर होती है जहां भक्तों का आना-जाना लगा रहता है परंतु उक्त मंदिर से लगे हुए शौचालय के कारण मंदिर के आसपास गंदगी और बदबू विद्यमान रहती है दिए गए ज्ञापन में शिवसेना युवा सेवा ने धार्मिक स्थल के पास बने शौचालय को हटाने की मांग की है साथ ही चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन उक्त शौचालय को नहीं हटता है तो शिव सैनिको द्वारा उक्त शौचालय को मजबूरन तोड़ना पड़ेगा जिसकी समस्त जवाबदारी प्रशासन की रहेगी।