logo

मूलभूत सुविधाओं की मांग, कॉलोनी वासियों ने सरपंच व पंचायत अधिकारी को सोपा ज्ञापन

नीमच।शक्तिनगर विस्तार कॉलोनी वासियों ने सोमवार को कॉलोनी की मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर सरपंच एवं जिला पंचायत अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।जिसमे बताया गया कि,लंबे समय से श्री शक्तिनगर विस्तार कॉलोनी के रहवासी पानी,बिजली,रोड सहित कॉलोनी की मूलभूत सुविधाओं से परेशान हो रहे हैं वे लोग जबसे कॉलोनी बनी है तब से शक्तिनगर कॉलोनी में निवास कर रहे है उन्हें पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिल पा रही है,कई बार कॉलोनी वासियों ने उक्त मामले को लेकर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को भी अवगत करवाया है परंतु अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। सोमवार को एक बार फिर उक्त समस्या निराकरण की मांग को लेकर कॉलोनीवासी एकत्रित हुए और विरोध जताते हुए सरपंच एवं जिला पंचायत अधिकारी को अपनी परेशानियों को लेकर अवगत करवाते हुए ज्ञापन सौंपा है।

Top