logo

चिताखेड़ा निवासी 40 वर्षीय लावारिस व्यक्ति की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत, पुलिस जुटी परिजनों की तलाश में

नीमच।जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार नीमच जिले के ग्राम चीताखेड़ा निवासी श्यामलाल पिता कालूलाल भील उम्र लगभग 40 वर्ष को बीते दिनों 16 नवंबर को सुबह 11.30 बजे प्रायवेट बस स्टेंड से जिला अस्पताल बैहोशी की हालत में भर्ती कराया था।जिसकी आज 18 नवंबर सोमवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। उक्त मृतक लावारिस है,जिसके परिजनों की तलाश की पुलिस द्वारा की जा रही है।अगर उक्त मृतक श्यामलाल के संबंध में किसी भी व्यक्ति को कोई जानकारी हो तो नीमच कैंट थाने या जिला अस्पताल चैकी पर 7049142110 संपर्क कर उक्त मृतक के बारे में जानकारी दे ताकि मृतक के परिजनों का पता लगाया जा सके।

Top