logo

पुलिस थाना स्तर पर संयुक्त शिविर का हुआ आयोजन, शिकायत कर्ताओ में नही दिखी रुचि, खाली पड़े रहे शिविर

नीमच।कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार सीएम हेल्पलाइन में दर्ज विभिन्न विभागों की शिकायतों के आपसी समन्वय से निराकरण के लिए जिले में सभी पुलिस थाना स्तर पर आज 18 नवम्बर सोमवार को प्रातः 11 बजे से पुलिस विभाग, नगर पालिका,नगरीय निकाय एवं राजस्व विभाग से सम्बधित शिकायतों के निराकरण के लिए शिविर आयोजित किए गए।परंतु सोमवार को आयोजित शिविर में शिकायत कर्ताओं की रुचि कम दिखाई दी शहर के थाना परिसरों में प्रातः 11 बजे से आयोजित शिकायत निवारण शिविर में इक्का दुक्का ही शिकायत कर्ता पहुंचे थे कही कही तो केवल पुलिस अधिकारी है दिनभर बैठे रहे और कुर्सियां खाली नजर आई।बतादे की उक्त शिविर में पुलिस,राजस्व एवं नगर पालिका के अधिकारियों द्वारा आपसी समन्वय से सम्बधित शिकायत कर्ताओं को सूचित कर, शिकायतों का संतुष्टि के साथ निराकरण करना था।जिसको लेकर कलेक्टर द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) को इस शिविर आयोजन के लिए नोडल एवं पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया था और शिविर में निराकृत शिकायतों का प्रतिवेदन इसी दिन शाम 6 बजे तक कलेक्टर कार्यालय नीमच को प्रस्तुत किया जाना है।

Top