logo

जमीन को लेकर दो पक्षो में विवाद, दबंगाई तरीके से  जमीन पर किया जा रहा था कब्जा, पुलिस ने सम्भाला मोर्चा, पीड़ित पक्ष ने एसपी के समक्ष लगाई गुहार

नीमच।जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र की डिकेन के अंतर्गत आनेवाले कंजार्डा चौराहा पर पटवारी कार्यालय के समीप बुधवार को बेशकीमती राजस्व जमीन पर कब्जा जमाने को लेकर दो पक्षो में विवाद हो गया।यहां उक्त जमीन पर कब्जे को लेकर एक पक्ष 50 से अधिक लोगो व जेसीपी लेकर पहुचा ओर दबंगाई तरीके से भूखण्ड पर जेसीपी चलाते हुए जमीन पर कब्जा जमाने का प्रयास किया जा रहा था।जिसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुची ओर भीड़ को तीतर बितर किया।उक्त मामले को लेकर पीड़ित पक्ष एसपी कार्यालय पहुचा जहा उन्होंने एसपी के समक्ष एक शिकायती आवेदन प्रस्तुत किया जिसमे पीड़ित राधेश्या सेन,अशोक सेन,सुरेश चन्द्र सेन,विनोद सेन, दशरथ सेन प्रहलाद धाकड निवासी रामनगर डिकेन ने बताया कि वह सभी रामनगर सुठोली तह.जावद जिला नीमच के निवासी होकर उनके नाम से ग्राम डिकेन में जमीन जिसका सर्वे नम्बर 91, 92, 93 है जो कि ब्रहमपुरी डिकेन में स्थित थी जिसमें से एक बीघा जमीन सुभाष जैन को बेची दी थी परंतु उसकी राशि आज दिनांक तक सुभाष जैन द्वारा नहीं दी गई जिस कारण से हम लोगों ने उक्त जमीन का कब्जा हमारे पास ही रखा है उक्त जमीन को लेकर सुभाष जैन गुंडा गर्दी कर आय दिन विवाद कर जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहता है।ओर हमारी जमीन हड़पना चाहता है जिसकी शिकायत हम प्रार्थीगण द्वारा चौकी डिकेन पर की गई तथा उक्त जमीन का प्रकरण भी न्यायालय जावद में विचाराधीन है उक्त भूमि का सीमांकन बंटाकन नक्शा भी नहीं हुआ है बीती दिनांक 09/11/2024 को सुबह 6 से 7 बजे के करीब सुभाष जैन का पुत्र अश्विन जैन 15-20 लोगो को लेकर उक्त जमीन पर कब्जा करने पहुंचे थे और पत्थर के खंभे लगा रहा तभी हम लोग भी वहां पहुंचे तो वो लोग वहां से चले गए।वही आज दिनांक 20/11/2024 को पुनः विपक्षीगण सुभाष जेन बाबु गुर्जर पिता काना गुर्जर,अन्ना गुर्जर पिता छोटूजी,भीमा गुर्जर,रंगा गुर्जर पिता गोपाल,अश्विन जैन पिता सुभाष जैन सभी एकमत होकर आए और हमारी जमीन पर जेसीबी से खड्डे खोद कर खंभे गाड दिये जिसकी सूचना हमारे द्वारा पुलिस चोकी डिकेन पर दी गई जिसपर पुलिस मोके पर पहुंची तो सभी विपक्षीगण से वहां से भाग निकले।दिए गए आवेदन में पीड़ित पक्ष ने उपरोक्त आरोपियो पर उचित व वैधानिक कारावाही की मांग की।

Top