logo

सड़क हादसे में एक की मौत, दो घायल,

नीमच।मनासा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम महागढ़ से मंदसौर मार्ग पर ग्राम बरडिया के समीप बीती रात  बुधवार को 11 बजे के लगभग एक सड़क हादसा  घटित हुआ।बताया जा रहा है कि  सड़क से गुजर रहे एक व्यक्ति को बचाने के चक्कर में अचानक बाइक सवार असंतुलित हो गए और खाई में जा गिरे।इस घटना में बाइक पर सवार 3 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना की सूचना पर एम्बुलेंस मौके पर पहुची ओर सभी घायलों को पहले मनासा उपस्वास्थ्य केंद्र लेजाया गया जहा से प्रथमिक उपचार के बाद तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया यहां पहुचने के दौरान ही उपरोक्त तीनो घायलों में से एक ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया जिसे जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया वहीं अन्य दो घायलों का नीमच जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार दिलीप पिता अमर सिंह जाति नायक उम्र 30 वर्ष निवासी तीतरौद, देवेंद्र पिता अमर सिंह जाति नायक उम्र 20 वर्ष निवासी तीतरोद ओर यशवंत पिता किशोर सिंह राजपूत उम्र 32 वर्ष  निवासी खेजडिया थाना सीतामऊ अपनी बाइक पर सवार होकर मण्डफिया सावरिया जी राजस्थान से दर्शन कर अपने घर लौट रहे थे।तभी मनासा से मंदसौर मार्ग पर उक्त हादसा घटित हो गया।घटना में गंभीर घायल यशवंत पिता किशोर सिंह राजपूत  निवासी खेजडिया की उपचार के लिए ले जाते समय मौत हो गई।जिसके बाद केंट पुलिस ने मर्ग कायम कर म्रतक यशवंत के शव का परीक्षण कराकर शव परिजनों को सौंपा है।वही अन्य दो घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है।

Top