नीमच।जिले में अफीम किसानो को ऑनलाइन ओर ओफ़ लाइन अफीम पट्टा वितरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है।जिसको लेकर किसान बड़ी संख्या में नारकोटिक्स दफ्तर पहुच रहे है जहां विभाग द्वरा किसानों को अफीम पट्टा वितरण की कार्यवाही की जा रही है।बता दे कि नीमच जिले में तीन खंड है जिसमे प्रथम खंड में नीमच,जावद,द्वितीय खंड में सिंगोली,जीरन ओर रामपुरा व तृतीय खंड में मनासा तहसीलों के किसानों को 1 नवम्बर से ऑनलाइन ओर 19 नवम्बर से ऑफ लाइन पात्र किसानों को अफीम पट्टा वितरण की प्रक्रिया की जा रही है। प्रथम खंड के जिला अफीम अधिकारी एमके पीपल द्वारा सागर मंथन को दी गई जानकारी के अनुसार प्रथम खंड की नीमच जावद तहसील के 222 गांव के लगभग 3722 किसानों को चीरा पद्धति के पट्टे और सीपीएस पद्धति के 2486 किसानों को पट्टा वितरण का कार्य किया जा रहा है इसके अतिरिक्त नए पट्टे वितरण की प्रक्रिया भी सीपीएस पद्धति में ही होगी, 19 नवंबर से ऑफलाइन अफीम पट्टा वितरण की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है जिसमें अनुमानित 844 पात्र किसानों को अफीम पट्टा वितरण किया जाएगा। इसी प्रकार द्वितीय खंड में सिंगोली जीरन और रामपुर तहसील के 243 गांव के 6839 किसानों को पट्टा वितरण का कार्य किया जा रहा है वही ऑफलाइन में अनुमानित 438 पात्र किसानों को अफीम पट्टा वितरण की प्रक्रिया की जाएगी, तृतीय खंड के अफीम अधिकारी तरुण के अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि तृतीय खंड के मनासा तहसील के 150 गांव के 5558 किसानों को पट्टा वितरण का कार्य किया जा रहा है और ऑफलाइन में लगभग 600 पात्र किसानों को पट्टा वितरण नामांतरण की प्रक्रिया की जा रही है।संभवत अफीम पट्टा वितरण की यह प्रक्रिया इस माह के अंत तक समाप्त हो जाएगी।