logo

पाइपलाइन डालने के दौरान मिट्टी में दबा मजदूर, आम जनता ने बचाई जान

नीमच।जिले के कुकड़ेश्वर नगर परिषद क्षेत्र में डीबीएल कंपनी द्वारा पाइप लाइन डालने का कार्य किया जा रहा है। इसी दौरान मनासा रोड स्थित पुल के नीचे पाइप डालने का काम किया जा रहा था।तभी गुरुवार सुबह कार्य के दौरान अचानक भारी मात्रा में मिट्टी धंस गई, जिससे एक मजदूर मिट्टी में दब गया।करीब आधे घंटे तक मजदूर मिट्टी के नीचे दबा रहा।घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई ओर वहां मौजूद लोगों द्वरा मजदूर को मिट्टी से निकलने प्रयास शुरू किए। काफी मशक्कत के बाद मजदूर  को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।गनीमत रही कि समय पर बचाव कार्य शुरू हो गया,अन्यथा उक्त व्यक्ति की जान भी जा सकती थी।इस घटना ने पाइपलाइन कार्य के दौरान सुरक्षा उपायों की कमी को उजागर किया है। प्रशासन और संबंधित कंपनी से इस मामले में जवाबदेही की मांग की जा रही है।

Top