नीमच।प्रांतीय महिला समूह संघ नीमच की जिला स्तरीय बैठक मुख्य अतिथि फकीरचंद पोरवाल उज्जैन संभाग प्रभारी एवं जिला अध्यक्ष प्रियंका गोस्वामी के मार्गदर्शन में गुरुवार को गांधी वाटिका में आयोजित हुई।बैठक में नीमच जिले की नवीन कार्यकारिणी सभी माता बहनों के मार्गदर्शन के अनुरूप गठित की गई। उज्जैन संभाग प्रभारी श्रीमती गोस्वामी द्वारा सभी माता बहनों को मार्गदर्शन दिया गया।आंगनवाड़ी और मध्यान भोजन में आ रही समस्याओं के निराकरण व शालाओं में कम राशि और कम खाद्यान्न के विषय ओर वर्तमान में राशि का समय पर भुगतान नहीं होने के मामलों पर विचार विमर्श किया गया।बेटक में यह भी तय किया गया कि जिला पंचायत सीईओ अरविंद डामोर से मिलकर उपरोक्त समस्याओं के निराकरण की मांग रखी जाएगी।