logo

बेहोशी की हालत में भर्ती लावारिस मरीज का जिला अस्पताल में उपचार जारी, पुलिस जुटी परिजनों की तलाश में

नीमच।जिला अस्पताल पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार बीती दिनांक- 14 नवंबर को सुबह 10.35 बजे के लगभग ऑटो चालक द्वारा शहर के दशहरा मैदान से एक व्यक्ति को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल भर्ती किया गया था।जिसका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।जिसके पास आधार कार्ड होने से उसकी पहचान विजय पिता शालीगराम यादव उम्र 38 वर्ष निवासी झालावाड़,हाल मुकाम टंकी ऐरिया मांगलिक भवन के पीछे ग्वालटोली के रूप में हुई है।उक्त व्यक्ति की हालत नाजूक बनी हुई है,और यह जिला अस्पताल में उपचाररत है। पुलिस द्वारा इसके परिजनों की तलाश की जा रही है। अगर किसी भी व्यक्ति को उक्त व्यक्ति विजय यादव के संबंध में कोई भी जानकारी हो तो तत्काल कैंट थाने नंबर- 7049142010 या जिला अस्पताल चौकी पर एएसआई सत्यनारायण के मोबाइल नंबर- 7049142110 पर संपर्क करे कर पुलिस की सहायता करें।

 

Top