logo

कलेक्टर के आश्वासन के बाद कृषि उपज मंडी में आज से शुरू हुई धनिया अजवाइन और कलौंजी की नीलामी

नीमच। कृषि उपज मंडी में व्यापारियों के द्वारा धनिया कलौंजी और अजवाइन की उपज की नीलामी कुछ दिनों पूर्व बंद कर रखी थी जिसे बीते कल कलेक्टर के साथ हुई बैठक और कलेक्टर के आश्वासन के बाद आज व्यापारियों द्वारा पुनः प्रारंभ किया गया है दरअसल व्यापारियों का कहना था कि नीमच जिले के खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजीव मिश्रा इन उपज को लेकर अनर्गल आरोप व्यापारियों पर लगा रहे हैं साथ ही बेवजह झूठे प्रकरण बना रहे थे जिससे व्यापारियों में भय का वातावरण था और इस कारण से नीमच कृषि उपज मंडी के व्यापारियों ने इन उपज को खरीदने से इनकार कर दिया था जिसके बाद काफी समय से नीलामी का कार्य बंद था मगर सोमवार शाम नीमच कलेक्टर मयंक अग्रवाल से व्यापारियों की चर्चा हुई और कलेक्टर ने व्यापारियों की सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उनका निराकरण किया इससे व्यापारी प्रसन्न है और कलेक्टर के आभारी हैं साथ ही व्यापारियों ने आज से नीमच कृषि उपज मंडी में कलौंजी धनिया और अजवाइन की उपज की नीलामी में भाग लेना शुरू कर दिया है आज से नीलामी प्रारंभ हो गई है काफी कम मात्रा में यह उपज नीमच कृषि उपज मंडी में आई क्योंकि किसानों को मालूम नहीं था कि आज नीलामी होगी नीमच कृषि उपज मंडी के व्यापारी प्रतिनिधि नवल मित्तल ने बताया कि अब किसानों को सूचना पहुंच गई है तो आने वाले दिनों में अजवाइन कलौंजी और धनिया की उपज बड़ी मात्रा में नीमच कृषि उपज मंडी पहुंचेगी जिससे किसानों और व्यापारियों दोनों को लाभ होगा।
 

Top